PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाना कृष्ण सेना हरयेश सिंह भाटी अध्यक्ष कृष्ण सेना नाना,देवी सिंह जोधा,जितेंद्र जोशी,मनोहर सिंह सिन्दल,गोविन्द सिंह भाटी,विश्वेन्द्र सिंह देवड़ा,सिकेंद्र ख़ान युवराज सिंह देवडा,राजपाल सिंह ने आज सरपंच कमला देवी के नाम सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल मेघवाल को ज्ञापन देकर नाना ग्राम में कुम्भेश्वर महादेव मंदिर स्थित है उस सड़क की सफाई करवाने की माग की।
ज्ञापन में लिखा कि ग्राम नाना का धार्मिक एवं ऐतिहासिक आस्था का केंद्र है। जिस पर लोगो का आना जाना हर वक्त रहता है।मंदिर जाने वाले मुख्य रास्ते पर कचरे ढेर पड़े हुए है व रास्ते के आसपास बड़ी मात्रा
की में गंदगी फैली हुई है कचरे ढेर काफी पुराने हैं जिसमें बदबू आ रही इस से बड़ी बीमारी या महामारी फैलने की पूरी संभावना है
2.वीर बावसी बाई पास रोड नाना स्टेशन के पास भी लम्बे समय से कचरा काफी ढेर पड़े हुए है। काफी गंदगी फैली हुई है
3. राजकीय हॉस्पिटल ग्राम नाना के पास मुख्य मार्ग पर भी लम्बे समय से कचरा काफी ढेर पड़े हुए है। काफी गंदगी फैली हुई है।
4. ग्राम नाना के हर गल्ली मोहल्ले में नालिया के पास कचरे ढेर पड़े हुए जिससे आम जनता परेशानी हो रहीं जिसको लेकर सफाई करवाने की मांग की
जगह जगह लगे गन्दगी के ढेर
ज्ञापन की प्रति