PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाना श्री कुंबेश्वर महादेव मंदिर नाना से निकली कावड़ यात्रा ।
नाना, श्रावणी मास के चतुर्थ सोमवार के उपलक्ष पर नाना गांव के सुप्रसिद्ध श्री कुंबेश्वर महादेव मंदिर,से बैंड बाजे के साथ शिवभक्तों की कावड़ यात्रा नाना से सोमनाथ मंदिर, भंदर तक निकली गई।मंदिर पुजारी श्री जितेंद्र जोशी ने बताया की भक्तों द्वारा आज सुबह मंदिर रुद्राभिषेक एवम महाआरती के साथ कावड़ यात्रा प्रारंभ की गई।भक्तो ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए।
इस यात्रा में खुशाल सिंह देवड़ा,रतन सोलंकी,महेंद्र सिंह,मदन खटीक,हितेंद्र मालवीय,भावेश सोनी,दीपक सेन,धीरज सोलंकी आदि उपस्थित रहे।