PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली जिले के बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र में सेंदला नदी किनारे मंगलवार को मिले एक अधजला शव का मामला,बड़ा सवाल-शव कन्हैयालाल का या कन्हैया लाल जिंदा,अभी तक पुलिस खोज रही है पहलू,जल्द खुलासे की उम्मीद,विभिन्न टीमें कर रही है जांच नाना पुलिस ने आज विभिन्न संदिग्ध लोगों को थाने लाकर पूछताछ की उम्मीद लग रही है कि मामले का राज जल्द खुल सकता है
शव का आज भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम
कानून के चलते संदिग्ध शवो को कुछ दिनों की समय अवधि के लिए मोर्चरी में रखकर शव शिनाख्ती के प्रयास का नियम है उस नियमों के तहत शव की शिनाख्ती नहीं होती है तो फिर पुलिस अपने स्तर से उस शव का अंतिम संस्कार करवाती है परंतु इस मामले में क्या नियम कायदे आगे आएंगे व पुलिस की आगामी कार्यवाही में पता चलेगा
सूत्रों के अनुसार नाना से लापता कन्हैया लाल जिसकी बाइक व चप्पल अधजले शव के पास मिले उसकी पत्नी कुछ साल पहले इसको छोड़कर चली गई थी उसकी पत्नी के छोड़कर जाने का कारण भी पुलिस खोज रही है साथ ही कन्हैया लाल के मोबाइल पर किस-किस के फोन आए उसका भी पुलिस लोकेशन निकल सकती है साथ ही कन्हैया लाल के मोबाइल पर हमेशा संपर्क में रहने वाले दोस्त रिश्तेदारों के कॉल डिटेल भी पुलिस निकाल सकती है पुलिस परिजनों के मोबाइल की भी कॉल डिटेल निकाल सकती है जिससे कि पता चल सके की घटना के 24 घंटे के भीतर किन-किन की किन से बात हुई
पुलिस घटनास्थल जहां शव मिला उसे क्षेत्र में कौन से मोबाइल लोकेशन में थे उनको भी ट्रेस करने के प्रयासों में है पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट वह बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा व सुमेरपुर डीएसपी जितेंद्र सिंह के निर्देशन में नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा व हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह व बेडा चौकी प्रभारी दौलत सिंह के साथ भीमाना चौकी प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग विभिन्न पुलिस टीम इस मामले की जांच में लगी हुई है