PALI SIROHI ONLINE
पाली। नाना ग्राम में आरोपी ने स्वमं की मौत की रची झूठी कहानी का पर्दा राजफाश स्वमं की मौत की झूठी कहानी रचकर अन्य की लाश श्मशान भुमि से निकालकर जला कर सबूत नष्ट करने के आरोपी कन्हैयालाल को किया गिरफतार, जेसीबी के साथ साथियॉ कि पुलिस को तलाश, नाना पुलिस पीसी रिमांड पर आरोपी से साथियॉ ओर जेसीबी चालक मालिक का लगाएगी पता।
चुनाराम जाट आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पाली के मार्ग दर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैन सिंह महेचा, जितेन्द्रसिंह राठौड आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत सुमेरपुर के निर्देशन में रतनसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नाना के नेतृत्व में थाना नाना की टीम ने स्वमं की मौत की रची झुठी कहानी का पर्दा राजफास कर अभियुक्त कन्हैयालाल की मौत की झूठी कहानी रचकर अन्य की लाश श्मशान भुमि से निकालकर जला कर सबूत नष्ट करने के एक अभियुक्त को किया गिरफतार।
घटनाक्रमः- दिनांक 22.10.2024 को प्रार्थी ताराराम पुत्र थानाराम जाति प्रजापत उम्र 48 साल पैशा ड्राईवरींग नि. कुभसागर रोड नाना पीएस नाना जिला पाली ने घटनास्थल सेन्दला नदी में लिखित रिपोर्ट पेश कि आज दिनांक 22.10.2024 को सुबह करीबन 8 बजे मेरे पूत्र सागर ने मोबाइल से मूझे सुचना दी की कन्हैयालाल जो मोटर साईकल नं. आरजे 22 एस वाई 9102 को घर से कल शाम 7.30 बजे सेदला जाकर पैसे लेकर वापस आने का कहते हुये गया था जो आज सुबह तक नही आया मोबाइल भी घर पर छोडकर गया है जिस पर मैं अहमदाबाद से स्वाना हुआ मेरे जिजा जिवाराम निवासी सेवाडी मै मुझे दिन में करीबन 1.5 बजे कहा की कन्हैयालाल की मोटरसाईकल सेन्दला नदी मे खडी है मोटर साईकल से कुछ दुरी पर एक अध जली लाश पड़ी है जिस पर मै मौके पर सेन्दला नदी आया देखा तो मोटर साईकल मेरे भाई कन्हैयालाल की थी लाश अघ जली होने से शिनाख्तगी नही हो रही है चम्पल पडे है मैं चम्पल को नहीं पहचानता हूँ लाश को देखने से किसी व्यक्ति द्वारा उक्त लाश को जलाया गया है। रिपोट पेश करता हूँ कार्यवाही करावे।मामला दर्ज होते ही थाना नाना में दर्ज कर तफतीश शुरू की गई।
https://youtu.be/WTjSk87THbE//
वीडियो खबर देखे
घटना की गम्भीरता को देखते हुये चैन सिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जितेन्द्रसिंह राठौड आरपीएस वृताधिकारी वृत सुमेरपुर के सूपरविजन में रतनसिंह
उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नाना के नेतृत्व में थाना नाना की टीम का गठन किया तथा आपसी दिशा निर्देश उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नाना के नेतृत्व में थाना नाना की टीम का गठन किया तथा आपसी दिशा निर्देश
देते हुये। दौराने अनुसंधान प्रकरण में अभियुक्त कन्हैयालाल पुत्र थानाराम उम्र 32 साल निवासी कुम्भ सागर रोड नाना पुलिस थाना नाना जिला पाली को गठित टीम द्वारा तकनिकी व मुखबीर तंत्र की सहायता से कन्हैयालाल को दस्तयाब कर गहनता से मनोवैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया तो आरोपी कन्हैयालाल द्वारा ईटो के कजावे मे कर्ज होने से लोगो द्वारा बार-बार पैसे माँगने व बन्धन बैंक सिरोही से लोन लेने से कर्ज का बोज बढ़ने से अपने परिवार की भलाई हेतु एस.बी.आई. बैंक लाईफ इन्स्योरेन्स दस लाख का करवाया। इसके अलावा मोबाईल से ऑन लाईन 31 लाख व 40 लाख का लाईफ इन्श्योरेन्स करवाया। पाली बजाज फिलेन्सर से पचास लाख का इन्श्योरेन्स करवाया। नोमिनी अपने भाई ताराराम व भाभी विमला को बनाया।
आरोपी स्वमं द्वारा इन्श्योरेन्स कम्पनी को धोखा देने की नियत से मरने का नाटक करने हेतु अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर हिन्दू धर्म की श्मशान भुमी मे रात्री मे अनाधिकृत प्रवेश कर जे.सी.बी. की सहायता से श्मशान में गढी लाश मदन प्रजापत की चुराते हुये अलग-अलग जगह छुपाते हुये दिनोंक 21.10.2024 को घर पर अपना मोबाईल छोडकर मोटरसाईकिल लेकर अपने अन्य साथी महेन्द्र उर्फ कालु पुत्र गजाराम मीणा निवासी कुम्भ सागर रोड नाना की सहायता से सेन्दला नदी की रपट के पास छुपाई को फावडे से जमीन खोदकर लाश को निकालकर सेन्दला नदी ले जाकर लाश को लकडी व पेट्रोल से आग लगाकर जलाकर साक्ष्य नष्ट करने हेतु अपने स्वमं की चप्पल व मोटरसाईकिल को मौके पर छोडकर स्वंय का मरने का नाटक करते हुये मौके से भागकर अपना छुपाव करते हुये अहमदाबाद जाकर अपने आप को छुपाया। जिससे पुलिस समझे की कन्हैयालाल मर चुका व इन्श्योरेन्स कम्पनी से अपने नाम कराये राशि को धोखाधडी से प्राप्त करने की कहानी रचना पाया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिम
01. कन्हैयालाल पुत्र थानाराम उम्र 32 साल निवासी कुम्भ सागर रोड नाना पुलिस थाना नाना जिला पाली।
– गठित टीम :-
1. रतनसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नाना जिला पाली।
2. राजेन्द्रसिंह मुआ 04 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
2 मांगीलाल मुआ 487 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
3 तेजसिंह मुआ 215 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
4 प्रदीपसिंह कानि 1318 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
5. राकेश कुमार कानि 1628 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
. 6 महेन्द्र राम कानि 341 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
7. सेठुराम कानि 1050 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
8. शिशराम कानि 801 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
9. अशोक कुमार कानि 1723 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
10. घनश्याम कानि 515 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
11. रताराम कानि 1861 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
12. कैलाश कुमार कानि 1467 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
13, गुलाब चंद
– विशेष भूमिका :-
1. राजेन्द्रसिंह मुआ 04 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
2. प्रदीपसिंह कानि 1318 पुलिस थाना नाना जिला पाली। (आसूचना अधिकारी)
3. सेठुराम कानि 1050 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
ये भी पढ़े
नाना कन्हैयालाल जिंदा है… अधजले शव की गुत्थी जल्द खोल सकती है पुलिस..अपराधी कम बेवस नजर आया कन्हैया
नाना कन्हैयालाल जिंदा है… अधजले शव की गुत्थी जल्द खोल सकती है पुलिस..अपराधी कम बेवस नजर आया कन्हैया
पाली सिरोही ऑनलाइन ने दिन में ही बता दिया था कन्हैयालाल जिंदा
ये भी पढ़े
नाना-जला हुआ मिला शव,मिली बाइक व चप्पल,जो स्थानीय युवक की बताई जा रही है, पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया
यह भी पढ़े यह खबर भी कन्यालाल से जुड़ी हुई