PALI SIROHI ONLINE
नाना कृष्ण सेना के अध्यक्ष हरर्येश सिंह भाटी गौ सेवा कार्य को लेकर बाली ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में हुए सम्मानित
हरयेश सिंह भाटी को उपखंड बाली पर सम्मानित
नाना क़स्बे के हरयेश सिंह भाटी अध्यक्ष कृष्ण सेना नाना को 2022 से गौ सेवा में सक्रिय एवं लंपी बीमारी में पीड़ित गायों का ईलाज कर काल ग्रस्त होने से बचाया एवं क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए स्वतंत्रातादिवस के अवसर पर अतिरिक्त ज़िला क्लेकटर बाली एवं अतिरिक्त ज़िला मजिस्ट्रेट के द्वारा हरयेश सिंह भाटी को सम्मानित किया भाटी ने बताया मेरे साथ गौ सेवा में राजपाल सिंह,रोहित सिंह सिसोदिया,युवराज सिंह चौहान,युवराज सिंह देवड़ा एवंआदि का भी सहयोग रहा