PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के नाना के निकट रामपुरा भागल की विद्यालय में आदिवासी बच्चो के लिए नाना के दानदाता भामाशाह बाली विधायक पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत के कट्टर समर्थक रणजीत सिंह गोहिल का दिल धड़का ओर दानदाता रणजीत सिंह गोहिल ने विद्यालय में सरस्वती माता की मूर्ति स्थापना के दौरान विद्यार्थियों को लंच के दौरान बैठने के लिए आधुनिक सुविधा अनुकूल टिन सेट का निर्माण करवाने की घोषणा की इस घोषणा की रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया सहित क्षेत्र के लोग चौतरफा सराहना कर रहे है।

इस दौरान मुख्य अतिथि ठाकुर धनंजय सिंह राणावत रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिला महामंत्री प्रताप सिंह भाटी सोसाइटी अध्यक्ष दलपत सिंह देवड़ा मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा समाजसेवी रणजीत सिंह गोहिल नाना पूर्व मंडल अध्यक्ष कानाराम माली समाजसेवी राजेंद्र बाफना सुरेश कुमार पी इ ई ओ मगन सिंह सोलंकी युवा मोर्चा अध्यक्ष हरयेश सिंह भाटी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष कानाराम माली भामाशाह निमेष सोनी दिनेश कुमार कलाराम देवासी भानाराम देवासी दर्जाराम देवासी इस कार्यक्रम में अतिथि मौजूद थे







