PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली। उपखण्ड के नाणा ग्राम में 78 वा स्वतन्त्रता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाणा में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नाणा सरपंच कमला देवी मदनलाल गहलोत ने राष्ठगाण की धुन पर ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नाणा थाना प्रभारी रतनसिंह देवड़ा, युवा दानदाता रणजीत सिंह गोहिल मगनसिंह सोलंकी,मदनलाल गहलोत,नरेंद्रभाई जैन,कुलदीप गहलोत,रंजीतसिंह गोहिल,मदीना शेख,सहकारी समिति अध्यक्ष दलपतसिंह देवड़ा,शंकरलाल डांगी, नरेंद्र सिंह,रज्जाक भाई आदि उपस्थित रहे।
सरपंच कमला मदनलाल गहलोत ने अपने सबोधन मे कहा कि मैने बगैर भेदभाव करीबन साढ़े 4 वर्ष में ग्राम के विकास को सभी वार्डो में समान रूप से कार्य करवाया जिसमे ग्रामीणों वार्ड पंचों का भी सहयोग रहा। आगे भी विकास कार्यो में कमी नही आने दी जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नाथाराम गरासिया ने की।
कार्यक्रम की शुरुवात अथितियों द्वारा राष्ट्रगान के साथ झंडारोहन करके की तथा स्थानीय स्कूलो के छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालो को कुलदीप गहलोत की तरफ से पानी की बोतल व रज्जाक भाई की तरफ से तख़्तीया भेट की गई।
इसी क्रम में भामाशाह मदनलाल गहलोत ने स्कूल में 10 पंखा, मगनसिंह सोलंकी ने 5 छत पंखे,रणजीतसिंह गोहिल ने स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की घोषणा की गई ।
https://www.instagram.com/reel/C-r9yh6t3Ss/?igsh=dTEyMWNuN2Z1N29s
वीडियो