
PALI SIROHI ONLINE
नाना-पत्नी पर फायर कर पति ने भी अवैध बंदूक से किया सुसाइट
नाना थाना क्षेत्र के अरवडा काकराड़ी में दीताराम पुत्र वक्ताराम गरासिया ने अवैध टोपीदार बंदूक से अपनी पत्नी पर फायर किया, अवेध टोपीदार बंदूक की गोली पत्नी के हाथ पर लगी जिसका उपचार जारी है
पत्नी को गोली मार घायल करने के बाद आरोपी ने खुद को गोली मारकर सुसाइट कर लिया घटना की जानकारी मिलते ही नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा व बेडा पुलिस चौकी जाब्ता घटना स्थल पहुचा ओर घायल महिला को चिकित्सालय भेजा और मृतक के शव को चामुंडेरी मोर्चरी भिजवाया।


