
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली-बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के रामपुरा पंचायत के निकट गोगलो की भागल व नाना नदी के निकट विद्युत निगम के जीएसएस के सामने IOC ऑफिस के पीछे अज्ञात कारणों से लगी आग आग की सूचना पर नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा कांस्टेबल गुलाबचंद मय टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया
वही रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया ने बताया कि गोगलों की भागल में बड़ी मात्रा में आज आग लगी आग की सूचना के बावजूद भी अग्निसमन समय पर नहीं पहुंचा सरपंच कैलाश गरासिया ने अधिकारियों से बात कर अग्निशमन कार्मिकों को गर्मी ऋतु में त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया वही रामपूरा सरपंच कैलाश गरासिया ने बताया कि गोगलों की भागल में आग से किसानों की बाढ़ लकड़ियां बड़ी मात्रा में चारा जला
सलग्न फ़ोटो- IOC के पीछे खेत का


