
PALI SIROHI ONLINE
नाना-डंपर से कुचलने से मासूम की मौत
नाना थाना क्षेत्र के भीमाणा के निकट तेज गति डंपर ने सड़क किनारे चल रहे विक्रम उम्र 9 वर्ष पुत्र सोमा राम गरासिया की मौत हो गई सूचना मिलते ही नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा भीमाणा पुलिस चौकी जाब्ता घटना स्थल पहुचे ओर शव को मोर्चरी भिजवाया


