PALI SIROHI ONLINE
बाली। पाली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा व बाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल सिंह राजपुरोहित आदिवासी क्षेत्र दौरे पर जाते वक्त पूर्व सरपंच समिति सदस्य चिमन सिंह मीणा के निवास पर कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया इस मौके पर सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा,थानाराम प्रजापत पंचायती राज ब्लॉक अध्यक्ष बाली,कांग्रेस युवा नेता याकूब मोयला,पूर्व सरपंच लुंदाड़ा पूरण सिंह मीणा,जवाना राम मीणा ब्लॉक महासचिव,कैलाश परमार,सकाराम मीणा लुदांडा बूथ अध्यक्ष वरदाराम भीम सिंह आदि मौजूद रहे ।
यह भी पढे

