PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/युशूफ मेमन
सिरोही-गांव जामोतरा व भुतगांव में बंद मकानों एवं मन्दिरों में रात्रि में हुई चोरियों का घटनाओं का पर्दाफाश कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपति संबंधित अपराधों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत किशोरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में अशोकसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट मय् जब्ता द्वारा गांव जामोतरा व भुतगांव में बंद मकानों व मन्दिरों में रात्रि के समय हुई चोरीयों का पर्दाफाश कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः-दिनांक 07.07.2025 को प्रार्थी ईश्वरलाल पुत्र रावताजी जाति रावल निवासी जामोतरा ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 06.07.2025 को मेरे मकान व मेरे बडे भाई ईन्द्रमल पुत्र रावताजी रावल दोनों के मकान में चोरी वारदात हुई है। जिसमें दो मोटर साईकिल होण्डा साईन जीजे-15-एएम-6701 व दूसरी पैशन प्लस आरजे 24-एसआर-4344 तथा सोने चांदी के आभुषण व कुछ पैसे चोरी कर अज्ञात चोर लेकर गये है। जिस पर प्रकरण सं. 58/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः-जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार सम्पति सम्बन्धी अपराधों को व गांव जामोतरा एवं भुतगांव में हो रही वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पर्दाफाश हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया व टीमों को अलग-अलग टास्क दिया गया। पुलिस टीमों द्वारा सघनता से लगातार प्रयास किये जाकर तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन कर मुखबीर ईतलानुसार प्रकरण हाजा में चोरी करने वाले एक अभियुक्त अपलाराम को नामजद कर गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा जामोतरा व भुतगांव में बन्द मकानों व मन्दिरों में वारदात करना स्वीकार किया गया है, अभियुक्त आले दर्जे का होने से सिरोही, पाली की अन्य और वारदाते खुलने की पूर्ण संभावना है। मुल्जिम आर्ले दर्जे का नकबजन है। जिसके विरूद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तः अपलाराम पुत्र सवाराम जाति गरासिया उम्र 30 वर्ष पेशा मजदुरी निवासी पातली वाली रोटेलाफली, भीमाणा पुलिस थाना नाणा जिला पाली।
कार्यवाही मे शामिल टीमः-
1 अशोकसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट।
- रमेश कुमार स.उ.नि. पुलिस थाना बरलूट
- भवानीसिंह हैड कानि. 758 डीसीआरबी सिरोही।
- रमेश कुमार कानि. 773 डीसीआरबी सिरोही।
- सुरेशकुमार कानि 1046 पुलिस थाना बरलूट
- मदनलाल कानि 1056 पुलिस थाना बरलूट
7जितेन्द्रसिंह कानि 540 पुलिस थाना बरलूट
*यह भी पढे*

