
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के नाना ग्राम में नाना पिंडवाड़ा रोड पर रोडवेज बस ने लोडिंग पिकअप में हुई टक्कर दुर्घटना में आठ लोग हुए घायल 2 की हालत गंभीर नाना थाने के सहायक थाना अधिकारी आशाराम विश्नोई ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही नाना पुलिस जाब्ता घटना स्थल पहुंचा व घायलों को नाना चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां से दो घायलों की स्थिति गंभीर होने के चलते रेफर किया गया लोडिंग पिकअप सुमेरपुर की बताई जा रही है वही बस अहमदाबाद से देसूरी जा रही थी
घायलों को नाना चिकित्सालय लाया जहा चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार मय चिकित्स टीम ने बेहतर तरीके से तुरंत इलाज किया जिससे दो लोगो की जिंदगी बच गई, दुर्घटना में एक महिला व दो बच्चो सहित 8 घायल हुए जिसमे विष्णु, रणवीर, दुर्जन, योगेंद्र, राम कुमार राजू सीता व भरत घायल हुआ






