
PALI SIROHI ONLINE
लाखाराम गरासिया
Bali. श्री अनोपदासजी महाराज का मेला बराडिया में कार्यक्रम आयोजित किया।
नाणा क्षेत्र में गांव बराडिया में श्री अनोपदासजी महाराज का मेला जैष्ठ वद पांचम को दिन में श्री अनोपदासजी महाराज की झुपडी सरजुवाली से पैदल शौभायात्रा निकाली। जयकार लगाते हुए व भजन बोलते हुए हाथों में पांच रंग ध्वजा लेकर व तकतीया हाथों में नारे विश्व कल्याण के बारे में नारे लिखें हुए थे। बड़ी जगत हित कारणी के संदेश गांवों गांवों में प्रचार प्रसार करते हुए।बराडिया पहुंचे। वहां पर सबसे पहले आरती गुरु महिमा व गुरू गणपति वन्दना के बाद भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया। अतिथि स्थानीय सरपंच कैलाश भाई गरासिया,सवा राम गरासिया,भूता राम महाराज,भजन कलाकार महेंद्र गरासिया,मिठा राम भीमाणा, चुना राम सहित विभिन्न क्षेत्रों से भाविक उपस्थित हुए थे श्री अनोप मंडल बराडिया कमेटी के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।



