
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखंड के नाना बीजेपी मंडल की कार्यकारीणी घोषित नाना भाजपा मंडल के प्रवक्ता हरि सिंह पंवार ने बताया कि जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी की अनुमति से व नाना मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा ने नाना मंडल के पदाधिकारी की नियुक्ति की कार्यकारिणी घोषित की पढे संलग्न कार्यकारिणी



प्रवक्ता बनने पर हरि सिंह पंवार ने कहा भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी एवं नाना मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा के निर्देशन में विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की अनुशंसा पर मुझे नाना मंडल मीडिया संयोजक का दायित्व मुझ पर भरोसा रखकर लगातार तीसरी बार दिया है उसको मैं पूर्ण निष्ठा एवं सबको साथ में लेकर कार्यकर्ताओं के बीच में खरा उतरने का प्रयास करूंगा मैं अध्यक् को भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास किया और मुझे इस पद की काबिल समझा मैं इस कार्य के लिए आपके मार्गदर्शन पर चलूंगा और पार्टी के हित की हमेशा आपके साथ में खड़ा रहूंगा जय भाजपा विजय भाजपा हरि सिंह पवार चामुंडेरी



