PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के नाना भीमाना रोड पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक रोलर नियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में जा पलटा दुर्घटना में रोलर ड्राइवर युसूफ खान पुत्र अजीज खान निवासी फलोदी घायल हो गया घायल का नाणा चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राजेश कुमार द्वारा उपचार किया जा रहा है
नाना भीमाना रोड पर रोलर पलटने की जानकारी मिलते ही नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह मय जापता घटना स्थल पहुंचे घायल को नाना के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया वहीं खड्डे में गिरे रोलर को निकलने का कार्य भी शुरू किया गया