PALI SIROHI ONLINE
पाली।बाली उपखंड के नाना से भीमाना रोड सतिग्रस्त होने के चलते रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया आमलिया सरपंच प्रतिनिधि रतन मीणा व एडवोकेट ओमप्रकाश दवे सतीश देवासी बेड़ा ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर नाना भीमाना रोड को सही करवाने की मांग की गौरतलब है कि नाना भीमाना सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार वाहन चालकों को होना पड़ रहा है वही अगर समय रहते सड़क दुरुस्तीकारण का कार्य करवाया जाता है तो वाहन चालकों व आदिवासी क्षेत्र के जनता को राहत मिलेगी।