PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र के भीमाणा ग्राम की तनी फली में ससुराल आये युवक की मौत, रात को खाना खा कर सोया था जवाई, सुबह शव मिला, नाना थानाधिकारी रतनसिंह देवड़ा ने बताया कि जानकारी पर पुलिस सहायक थानाधिकारी शिवलाल पहुचे घटना स्थल, मृतक सिगाराम पुत्र नगाराम गरासिया निवासी मेवाडो का मठ, थाना बेकरिया उदयपुर का शव चामुंडेरी मोर्चरी भिजवाया,
नाना थानाधिकारी रतनसिंह देवड़ा ने बताया कि परिजनों द्वारा संदिग्ध मौत की सभावना पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा प्रथम दर्शया मौत स्वभाविक लग रही है पर पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलाशा हो पायेगा।
मृतक सिगाराम पुत्र नगाराम गरासिया निवासी मेवाडो का मठ, थाना बेकरिया उदयपुर रोजगार के चलते ससुराल में ही रहता था

