PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाना मोड पर बंदर छोटे बच्चे के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बंदर की मौके पर हि मौत हुई रास्ते से निकल रहे थे रतनाराम देवासी की सूचना इंकलाब टीम को मिलते ही सुरेन्द्र सिंह और रविन्द्र सिंह योगेश गहलोत उनके टीम के साथियों मिलकर मृत बंदर के बच्चे को रीति रिवाज मंत्रोचार के साथ नदी में समाधी दी गई।
वन्य जीव प्रेमियों ने बंदर को समाज मे बालाजी का स्वरूप माना जाता है बंदर की मौत पर सभी विधि विदान के साथ फूल माला गुलाल केसरिया कफ़न के साथ शव को समाधि दी गई।