PALI SIROHI ONLINE
लखा राम गरासिया
गांव भारला नाणा में श्री अनोपदासजी महाराज की झुपडी परिचर में बैठक आयोजित हुई।
बाली ब्लांक में उप तहसील नाणा में भारला गांव में श्री अनोपदासजी महाराज की झुपडी में बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि परबत सिंह राठौड़ सांडेराव,भगवती प्रसाद ,खिम सिंह चौहान,भारत पाल सिंह, मुकनाराम माली आश्रम बालोतरा, सोमाराम महाराज आलम राज कचेड़ी भीमाणा, बैठक व्यवस्था ऊष्मा महा.छगन महा, गोमाराम लुणी,मीठा राम भीमाणा,तेरसा राम जी कालाघडा, चुनाराम दाता भीमाणा, हरिसिंह तखतगढ़, जेयसिह सांडेराव,श्री अनोप मंडल सेवा समिति भारला- नाणा विभिन्न झुपडीयो से भाविक गण उपस्थित हुए।
इस बैठक में टिपणो में लिखी हुई बात सच्ची कैसे होती है ?विवाह शादी का कलेह क्यों होता है उसके जिम्मेदार कौन है।मेह व मौत लिखी हुई है और कच्ची उम्र में हमारी संतान क्यों मर रही है और गांवों में शिक्षा जगाना,नशा मुक्ति अभियान चलाना,धरती माता पर विनाश भाई भाई होते हुए क्यों झगड़ा करते हैं। और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। और कुंभलगढ़ टाईगर रिजर्व प्रोजेक्ट रोको पर चर्चा। आगामी दिवस में समय-समय पर बैठक आयोजित की जायेगी।