PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली जिले के बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के चलते छोटे बड़े सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं तेज बारिश के चलते नाना के निकट आमलिया पिंडवाड़ा की और जाने वाले पुलिया पर करीबन 3 फीट से अधिक पानी पुलिया के ऊपर चला जिससे कि नाना से आमलीया की तरफ जाने वाले शिक्षकों विद्यार्थियों व अन्य वाहनों को डायवर्ट होकर नाना पुलिस थाने के सामने से निकलना पड़ा
https://youtu.be/IZhJ54rGWLg//
वीडियो
नदी नाले उफान पर होने के चलते नाना से आमलिया की तरफ जाने वाले पुलिया बारिश से उफान पर होने के चलते नाना थाना अधिकारी मय जाब्ता भी नदी स्थल पहुंचा वह वाहन चालकों को हिदायत देते वह अपील करते नजर आए कि बहते जल में न उतरे ना किसी को उतरने के लिए उकसाये जीवन अनमोल है आज तेज बारिश के चलते जवाई बांध में तेजी से पानी की आवक बढ़ने की उम्मीद बन गई है