PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र के मोरीबेडा ओर कॉम्बेश्वरजी गेट के बीच सड़क पर बाइक सवार गभीर हालत में घायल मिला, चामुंडेरी के समाज सेवी प्रवीण सुथार सुमेरपूर से आ रहे थे कि घायल को देखते ही उसकी सूचना बेडा पुलिस चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा को दी पर वो बाली में कोर्ट में थे
बेडा पुलिस चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा ने बताया कि बाइक सवार के दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घायल को नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा के निर्देशन में घायल को बेडा चिकित्सालय भिजवाया वही घायल की स्तिथि गभीर होने पर आगे रेफर किया, प्रथमदर्शया सड़क पर अचानक पशु आने से बाइक दुर्घनाग्रस्त होने की सभावना जताई जा रही बाकी घायल के होश में आने पर ही दुर्घटना के कारण स्पष्ठ हो सकेंगे, नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने मानवीय सरोकार अपनाते हुए घायल की पहचान की बजाय उसको उपचार मिले जान बचे के प्रयास करते नजर आए,



