PALI SIROHI ONLINE
नागौर-डीडवाना जिले के लाडनूं उपखंड क्षेत्र में पाली जाने वाले नेशनल हाईवे पर धूडीला बस स्टैंड के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बिदासर से जायल की तरफ जा रही एक चलती कार में अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।
कार देखते ही देखते आग के गोले में बदल गई और कुछ ही देर में जलकर पूरी तरह से खाक हो गई।
गनीमत रही कि कार में सवार 5 लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत अपनी जान बचा ली।कार में संजय पुत्र जयराम यादव (27, जायल), महेश पुत्र नानूराम (20, बिदासर), केसर देवी पत्नी हीरालाल (42, बिदासर) सहित 2 बच्चे (6 वर्ष और 4 वर्ष) सवार थे।
ड्राइवर ने सड़क किनारे रोकी, सभी नीचे उतरे
जैसे ही कार में आग लगी, ड्राइवर ने तत्काल कार को रोड के किनारे खड़ा किया और सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए। यात्रियों के बाहर निकलते ही आग तेजी से फैली और कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया।
पुलिस जुटी जांच में
सूचना मिलने पर निम्बी जोधा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल की सहायता से ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस के अनुसार, घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई, सिर्फ कार का नुकसान हुआ है। अचानक आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
