PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़ मुंडवा (नागौर)-बाइक पर जा रहे मां, बेटा और बहू की करंट से मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। वे रास्ते में एक खेत की लोहे की बाड़ की चपेट में आ गए।
बाड़ को बिजली के तार से जोड़ रखा था। करंट लगने के बाद तीनों काफी देर तक जमीन पर तड़पते रहे।
मामला नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा के ईग्यार गांव का बुधवार सुबह 10 बजे का है।
मामला नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा के ईग्यार गांव का बुधवार सुबह 10 बजे का है।
खेत की बाड़ पर लगा रखा था करंट जानकारी के अनुसार ईग्यार गांव निवासी हरेंद्र (32) पुत्र हनुमानराम मेघवाल मां कंवराई (50) और पत्नी सीमा (25) के साथ बाइक पर पशुओं के लिए चारा लेने खेतों में जा रहा था।
रास्ते में एक खेत पर लोहे की बाड़ लगी हुई थी। खेत मालिक ने पशुओं को रोकने के लिए इस बाड़ में करंट का तार जोड़ रखा था। तीनों इसकी चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अजमेर डिस्कॉम के जेईएन सुरेंद्र चौधरी ने बताया- हमें हादसे की सूचना मिली है। इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण कुचेरा सरकारी अस्पताल में पहुंच गए। ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। हरेंद्र के 10 व 12 साल के दो बेटे और 14 साल की बेटी है।
हादसे पर महिला और बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने संवेदना जताई है। उन्होंने कहा- मेरे विधानसभा क्षेत्र जायल के ग्राम ईग्यार में बिजली के करंट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का दुखद समाचार मिला है। मैं संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार को संबल की ईश्वर से कामना करती हूं। दुःखद घटना को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देशित कर दिया है। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का पूरा प्रयास रहेगा