PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश की समस्त नगर निगम परिषद एवं पालिकाओं से सफाई कर्मियों को छोड़ अन्य कार्मिकों की मांग सूची गलत सूचना देने पर अधिकारी स्वयं होंगे जिम्मेदार
तखतगढ 7 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश की समस्त नगर निगम, परिषद एवं पालिकाओं के आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारियों से सफाई कर्मियों को छोडकर अन्य कार्मिकों की सूची मांगी है। जिसमें अपूर्ण एवं गलत सूचना प्रेषित किये जाने पर स्वयं व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे। विभाग के नवीन यादव उपनिदेशक (प्रशासन) द्वारा समस्त उपनिदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग एवं समस्त नगर निगम नगर परिषद एवं नगर पालिका के आयुक्त एव अधिशाषी अधिकारीयो आपके पत्र भेजकर कहां गया कि आपकी नगरीय निकायों में कार्यरत समस्त कार्मिकों मे (सफाई कर्मचारियों को छोड़कर) अन्य कार्मिकों की सूचना तत्काल विभाग को गूगल शीट में अंकित करावें साथ ही उक्त सूचना हार्ड कॉपी निर्धारित प्रारूप में विभागीय ईमेल पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। सूचना में अपूर्ण एवं गलत सूचना प्रेषित किये जाने की स्थिति में आप स्वयं व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।