PALI SIROHI ONLINE
नागाणी-नागाणी में 2 बीघा जमीन की निजी खातेदारी निरस्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर अल्पा चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि 2 बीघा जमीन निजी खातेदारी की है, वास्तविक स्थिति यह है कि यह जमीन आवासीय भूमि के रूप में दर्ज है। ग्रामीण ओटाराम पुत्र स्व. लखमाजी घांची व अन्य ने बताया कि 1956, 1959, 1960 और 1962 में पंचायत नागाणी द्वारा इस भूमि पर उनके पूर्वजों को आबादी पट्टे जारी किए थे। सिविल न्यायाधीशरेवदर भी जमीन आवासीय मान चूकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि पर मकान, हैंडपंप, नल कनेक्शन, बिजली कनेक्शन तथा पीडब्ल्यूडी की सड़क भी है। सरकारी आवास के मकान, शौचालय और वार्ड 4 एवं 5 इसी भूमि पर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खसरा 326 की कृषि भूमि पर गलत तरीके से कुछ व्यक्तियों पहले वीराराम एवं अन्य, बाद में घेवरराम पुत्र फताराम भील उचियारड़ा, जोधपुर के नाम खातेदारी दर्ज कर दी, जबकि मौके पर वे कभी काबिज नहीं रहे।
