PALI SIROHI ONLINE
नागाणी | आटा-साटा विवाह में दो परिवारों के बीच विवाद का मामला एसडीएम कोर्ट पहुंचा। मंगलवार को दोनों परिवारों के लोग कोर्ट में पेश हुए। नवजात बच्ची को मां के साथ भेजने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार बापूड़ा गांव में तीन दिन की नवजात को पिता के घर छोड़ने के मामले को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के लोग एसडीएम कोर्ट में पेश हुए।
पति की ओर से पत्नी को बंधक बनाने की बात को लेकर महिला ने बताया बंधक बनाने जैसी कोई बात नहीं हुई। बच्ची मां जोशना मां-बाप के पास रहना चाहती है। एसडीएम सुबोध सिंह ने दोनों पक्षों के सामने फैसला सुनाते हुए बच्ची को मां के साथ भेजने की बात कही। इसके बाद नवजात को मां के साथ पीहर भेज दिया। जोशना ने बापूड़ा ससुराल नहीं जाने की इच्छा जताई।