PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत, पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
नाडोल से जसोल माजीसा राजस्थान रोडवेज का भव्य शुभारंभ ,विधायक राणावत एवं राज्य मंत्री देवासी के प्रयास से हुआ शुभारंभ, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया आभार व्यक्त
देसूरी। बाली विधायक पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत के अथक प्रयासों से नाडोल से जसोल माजीसा कि लिए शनिवार को राजस्थान राज्य पंथ परिवहन निगम कि बस का शुभारंभ हुआ। जालोर डिपो कि बस का नाडोल से सुबह 9 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे बालोतरा पहुंचेंगी वही बालोतरा से 11.15 बजे सुबह रवाना होकर शाम 6 बजे नाडोल पहुंचेगी । इस बस के शुभारंभ से आशापुरा माताजी आने वाले श्रद्धालुओं एवं जसोल माजीसा जाने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी। इस बस के शुभारंभ को लेकर देसूरी मंडल अध्यक्ष अशोक पुरी गोस्वामी उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी अमरसिंह राजपुरोहित उप प्रधान मानवेंद्र सिंह पदमपुरा नाडोल मंडल अध्यक्ष सतीश सोनी अमरपुरी गोस्वामी महावीर सिंह मेड़तिया सहकारी समिति अध्यक्ष दादाई जबरसिंह सोलंकी,सहकारी समिति अध्यक्ष नारलाई मगनाराम चौधरी सरपंच शेखर मीणा सरपंच सुखलाल मेघवाल सरपंच दौलत देवासी पंचायत समिति सदस्य विक्रमसिंह ईन्दा सहकारी समिति अध्यक्ष घाणेराव महेंद्र लोगेशा रविन्द्र पुरी गोस्वामी सरपंच सोहनलाल जांगिड़ सरपंच गोविंदपुरी गोस्वामी सरपंच कानाराम वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का आभार व्यक्त किया।