PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत
एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। नाडोल राजकीय महात्मा गांधी विधालय परिसर मे प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान मे उदयपुर क्लस्टर के पाली जिले ब्लॉक देसूरी में क्रिएटिविटी शिक्षको की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हूई । जिसमें अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालाराम प्रजापत शिक्षको को विधालय में छात्रो के साथ नवाचारों के माध्यम से मानसिक,बौद्धिक विकास में भागीदारी बढ़ानी चाहिए ।
मेंटर हितेश सोनी ने बताया कि
क्रिएटिविटी क्लब कार्यशाला में ब्लॉक 31 स्कूलों से 31 शिक्षकों ने शिक्षक ने कार्यशाला मे उपस्थित हुए । उदयपुर क्लस्टर से सीसी कोऑर्डिनेटर बुद्धि प्रकाश मीना
ट्रेनिंग की शुरुआत परिचय से की गई इसके बाद शिक्षक को प्रथम के प्रोग्राम के बारे मे स्केलिंग कोर्स के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई । साथ पीपीटी के माध्यम से शिक्षक को क्रिएटिव्हिटी क्लब के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई |
सभी शिक्षकों के ग्रुप बना करके,कबाड़ से जुगाड़, तापमापी ,निकालना तीनों टीम में से उनकी रुचि के अनुसार ग्रुप मे किसी एक थीम पर बनाने के लिये बताया गया। इस मौके पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालाराम प्रजापत , पीईईओ दलपत सिंह , सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चम्पालाल गहलोत, प्रथम टीम मेंबर बुद्धि प्रकाश मीना, कार्यक्रम हितेश सोनी, व भरत शर्मा ने विचार व्यक्त किये ।