PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दीपावली पर मंगलवार को परिचितों से रामा-श्यामा कर घर लौट रहे 34 साल के युवक की बाइक मवेशी से टकरा गई। हादसे में मवेशी का सिंग युवक के सीने में घुस गया। गंभीर हालत में उसे नाडोल हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
नाडोल चौकी प्रभारी ASI जाकीर खान ने बताया कि खारड़ा गांव (नाडोल) निवासी 34 साल का राकेश गर्ग पुत्र भीकाराम गर्ग मंगलवार को दीपावली को लेकर अपने परिचितों से मिलकर बाइक से शाम करीब सात बजे वापस घर आ रहा था। इस दौरान नाडोल-रानी रोड पर सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकरा गया। हादसे में मवेशी का सिंग उसके पेट में घुस गया। गंभीर हालत में उसे नाडोल हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बॉडी नाडोल हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई गई है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
इस हादसे की जानकारी जब परिजनों को मिली तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि राकेश अब इस दुनिया में नहीं रहा। बड़ी मुश्किल से रिश्तेदारों ने उसे शांत किया।
