PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत
पाली जिले के नाडोल के निकट किशनपुरा गांव में घर की छत पर पतंग उड़ाते समय पैर फिसलने से 8 साल का मासूम हुआ घायल सूत्रों के अनुसार नाडोल के निकट किशनपुरा गांव में दोपहर को रौनक उम्र 8 साल पुत्र भावेश कुमार अपनी 10 वर्षीय बहन परी के साथ मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था इस दौरान पैर फिसलने से नीचे गिरने से रौनक गंभीर रूप से हुआ घायल घायल को परिजन नाडोल चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पाली रेफर किया गया जहां उसका उपचार जारी है