PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
नाडोल में ज्वेलर्स की दुकान में बड़ी चोरी, लाखों की चांदी के जेवरात ले उड़े चोर
नाडोल कस्बे में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार मध्यरात्रि को वांकल माता मंदिर के पास स्थित मार्केट में अज्ञात चोरों ने श्री चामुंडा ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के पीछे की दीवार में बड़ा सुराख कर भीतर घुसे और वहां रखे चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर फरार हो गए।
दुकान मालिक कमलेश कुमार पुत्र भंवरलाल सोनी ने बताया कि वे सोमवार शाम करीब 9 बजे रोजाना की तरह दुकान बंद कर मैन गेट और जाली पर ताले लगाकर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह वांकल माता मंदिर के पुजारी पूजा के लिए पहुंचे, तो दुकान की दीवार में सुराख और अंदर सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत पुलिस और दुकान मालिक को सूचना दी गई। सुबह करीब 8 बजे चोरी की पुष्टि हुई।
सूचना मिलते ही नाडोल पुलिस चौकी प्रभारी शिवनारायण मीणा, एएसआई चन्द्रवीर सिंह, भेरूसिंह राठौड़ सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया और सर्द रात के सन्नाटे का फायदा उठाया। चोरी गए आभूषणों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने बताया कि पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ज्वेलर्स की दुकान में चोरी से चिंता और बढ़ गई है। ग्राम के विजय राज घांची, महेश बोहरा, मदनसिंह राजपुरोहित, जयंतीलाल सोनी, भूसराम सिरवी, जोरासिंह चौहान, श्रवण सोनी, प्रवीण माली, प्रवीण सोनी सहित अन्य लोगों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि सात दिन में चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर जन आंदोलन करेंगे।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।

