PALI SIROHI ONLINE
नाडोल। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नाडोल में गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर निपुण, किशोरी व विज्ञान मेले का आयोजन। अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी लाला राम प्रजापत, ,रानी थाना प्रभारी पन्नालाल ,सरपंच फूल कंवर राजपुरोहित व भामाशाह महेंद्र मेहता के सानिध्य में हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया गया।
समारोह में थाना प्रभारी पन्नालाल ने कहा कि मेले में विधार्थियों द्वारा निर्मित सामग्री का प्रदर्शन बेहतर रूप से प्रस्तुत किया गया। उन्होंने गुरु का सम्मान करते हुए छात्रों
से बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक, शैक्षिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका अदा करनी चाहिए।
अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रजापत ने छात्रों से गांधी व शास्त्री के जीवन के आदर्शो को जीवन में आत्मसात किए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। भामाशाह महेंद्र मेहता नाडोल ने स्व, उमराव कंवर सोहन राज मेहता की स्मृति में विधालय परिसर में पांच लाख की लागत से शैड बनाने की घोषणा की। अतिथियों ने छात्रों द्वारा निर्मित वर्किंग माडल, प्राथमिक स्तर के छात्रों के बौद्धिक, मानसिक ,तार्किक चार्ट ,शैक्षिक गतिविधियों आधारित खेल व बालिकाओं के माडलो की प्रशंसा की।
समारोह में उप सरपंच भवानी सिंह, गुलाब सिंह राजपुरोहित,चोकी प्रभारी जाकिर अली, सहकारी समिति अध्यक्ष धन्ना राम, रमेश वैष्णव,हंसा राम मारु,भुरा राम सीरवी, लक्ष्मी नारायण वैष्णव,टीकम चंद , किस्तुरराम गर्ग, वजाराम सहित गणमान्य नागरिको ने भाग लिया। कांस्टेबल रामेश्वरी ने छात्राओं को आत्म रक्षा गुर सीखाएं।
भामाशाह महेंद्र मेहता का विधालय परिवार की ओर से साफा पहनाकर कर अभिनंदन किया।
विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य दलपत सिंह राजपुरोहित ने आगुंतको का स्वागत करते कार्यक्रम के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला।
निपुण मेले में शिक्षक भरत शर्मा, सरिता हिनुनिया,ममता शर्मा, रेखा रांकावत,रेखा, लक्ष्मी मेघवाल विज्ञान मेले में मुकेश गुर्जर,भरत गुर्जर व किशोरी मेले में हसीना बानो, सुमन यादव के निर्देशन में कार्य किया गया। संचालन कन्हैया लाल चौधरी व राजेंद्र वैष्णव ने किया।