PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव रानी
Pali- पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि रानी थाना क्षेत्र के नाडोल कस्बे में एक दुकानदार विकम पुत्र गोरधन पर तीन व्यक्तियों द्वारा चाकू से ताबडतोड वार कर हमला करने की सूचना मिली थी। सूचना पर मजरूब को अस्पताल पहुँचाया गया तथा नाडोल अस्पताल से बांगड अस्पताल पाली रेफर किया गया। पिडित विक्रम के अस्पताल में पर्चा बयान लेकर प्रकरण दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए चेनसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी, वृत बाली के निर्देशन में पन्ना राम, थानाधिकारी रानी के नेतृत्व में टीम गठन कर दस्तयाबी के निर्देश दिए। इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों में से दो अभियुक्त अनिल पुत्र महेश निवासी नाडोल. व छगन पुत्र बाबुलाल निवासी नाडोल को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
इन दोनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। अन्य मुलजिम गुलाब पुत्र हिराराम निवासी नाडोल की दस्तयाबी के प्रयास जारी है।
अभियुक्तों का विवरण:-
1. छगनलाल पुत्र बाबुलाल उम्र 28 साल निवासी नाडोल थाना रानी।
2. अनिल कुमार पुत्र महेश उम्र 22 साल निवासी नाडोल थाना रानी ।
टीम के सदस्यः-
1. पन्ना राम उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना रानी ।
2. जाकिर अली उनिपु पुलिस थाना रानी ।
3. रामलाल सउनि थाना रानी 4 भैरूसिंह कानि 13 थाना रानी।
5. जयसिंह कानि 156 थाना रानी।
6. सुभाष कानि 782 थाना रानी ।
वीडियो