PALI SIROHI ONLINE
नाडोल एकल अभियान पांच दिवसीय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग दिनांक 03.01.26 से 07.01.26 तक श्री आशापुरा मंदिर प्रांगण स्कूल में शुभारंभ हुआ। एकल के भरत दमामी ने बताया कि इस वर्ग में नाना ,बेड़ा, सेवाड़ी , सादड़ी ,देसूरी,नाडोल, रानी, सांडेराव के संच प्रमुख, आचार्य भाई बहन ने भाग लिया। वर्ग में अतिथि स्वरूप नरेन्द्र परमार उपस्थित हुए।
परमार ने अपने उद्बोधन में अपने समर्पण भाव से कुछ करने का निवेदन करते हुए आगामी वर्ग में इससे ज्यादा संख्या में उपस्थित हो एवं शिविर से प्रेरणा लेते हुए देश राष्ट्र और धर्म के लिए और सेवा निमित एक कदम आगे बढ़ाए।
इस दौरान केंद्रीय प्रशिक्षण प्रमुख ओम प्रकाश शर्मा, केंद्रीय सह प्रशिक्षक प्रमुख नवनीत कर्मा, मनोहर लाल प्रभाग पी 7 प्रभारी, सुरेश कुमार संभाग प्रशिक्षण प्रमुख, दूदाराम श्याम हल्दी घाटी प्रशिक्षण प्रमुख, पाली अंचल प्रशिक्षण प्रमुख भरत कुमार , गौतम यति राजस्थान प्राथमिक शिक्षा प्रभारी, अंचल अभियान प्रमुख तरुण कुमार गर्ग,हितेश सोनी , ओम वैष्णव उपस्थित रहे।

