PALI SUROHI ONLINE
वृद्धा के हत्यारो को पकडने लिए प्रशासन को दिया पांच दिन का अल्टीमेटम,विभिन्न मांगो के साथ धरना समाप्त
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
नाडोल । रानी थाना क्षेत्र के इटंदरा मेडतियान गांव में 2 दिसम्बर सोमवार शाम को खेत में चर रहे मवेशी को लेने घर से निकली बालकी देवी पत्नी चेलाराम सिरवी उम्र 60 निवासी इटंदरा मेडतियान का जंगल में अर्दनग्न हालत में मिले शव एवं वृद्धा के हत्या के आरोपियो की गिरप्तारी की मांग को लेकर मातुश्री देवीबाई रंगलाल सोनीगरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाडोल की मोर्चरी में शव को रख तीन दिन से जारी36 कौम एवं समाजबंधुओं के धरने स्थल पर पहुचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियो को वृद्धा के हत्यारो को पकडने लिए पांच दिन का दिया अल्टीमेटम,विभिन्न मांगो के साथ तीसरे दिन धरना समाप्त
तीन दिन से धरने पर बैठे 36 कौम एवं सिरवी समाज के लोगो ने 25 सदस्यो की कमेटी बनाकर परिजनो से चर्चा कर सहमति लेकर धरना स्थल पर पहुचे बाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिहं महेचा,उपअधीक्षक राजेश यादव,देसूरी उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास सहीत अधिकारियो से वार्तालाप के दौरान विभिन्न मांगे रखी जिसमें फोरेन्सीक जांच,मेडिकल बोर्ड एवं महिला डॉ. की उपस्थिति में पोस्टमार्टम,तीन दिन के भीतर मुलजिमानो की गिरफ्तारी,परिजनो को 50 लाख का मुआवजा,सरकारी सहायता,परिवार की सुरक्षा,शराब के ठेके को तुरन्त हटाये जाना,धरने पर बैठे लोगो के विरुध कानूनी कार्यवाही नही होगी,माता पिता नही होने से नाबालिक पौत्र भावेश को बालिक होने पर सरकारी नौकरी की मांग का जिला कलक्टर,अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपने के साथ धरना समाप्त धरना स्थल पर रानी,खिवांडा,देसूरी,फालना,बाली के प्रभारियों सहीत भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अमरसिंह राजपुरोहित नाडोल सरपंच प्रतिनिधि समाजसेवी गुलाब सिंह राजपुरोहित, नारलाई सहकारी समिति अध्यक्ष मगनाराम चौधरी डायलाना कंला सरपंच राजाराम चौधरी कांग्रेस नेता चुनीलाल चाड़वास भाजपा मंडल उपाध्यक्ष देसुरी जगदीशसिंह गहलोत सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य व्यक्ति एवं सैकड़ो 36 क़ौम के महीला व पुरुष मौजूद रहे।
फोटो संलग्न