PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के नाडोल क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां मंदिर दर्शन कर लौट रही 30 साल की महिला पर सांड़ ने पीछे से हमला कर दिया। इस हमले में सांड़ का सिंग महिला के प्राइवेट पार्ट पर लगा। जिससे उसे गंभीर चोट आई। घायल महिला को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां मंगलवार को डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई।
पाली जिले के नाडोल क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय महिला पर सोमवार शाम को मंदिर दर्शनकर पैदल घर आ रही थी। इस दौरान रास्ते में अचानक सांड़ ने पीछे से हमला कर दिया। सांड़ का सिंग सीधे महिला के प्राइवेट पार्ट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना के बाद परिजन महिला को सोमवार देर शाम पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। आवश्यक जांचों के बाद मंगलवार को महिला का ऑपरेशन डॉ. सौरभ गौड और उनकी टीम ने किया, जो करीब एक घंटे तक चला। डॉक्टर गौड ने बताया कि महिला की हालत ठीक है। लेकिन गंभीर चोट के चलते उसे करीब एक सप्ताह तक हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।
तीन बच्चों की मां है महिला
घटना को लेकर महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी दर्शन कर वापस आ रही थी, इसी दौरान अचानक सांड ने पीछे से हमला कर दिया। महिला के तीन छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने सड़कों पर घूम रहे मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की।

