PALI SIROHI ONLINE
प्रभु राम चौधरी
नाडोल पुलिस के दूरभाष की सूचना पर नाडोल के पास खारड़ा में उम्मेद मल चुन्नीलाल जी के खेत में अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग को रानी पालिका अग्निशमन वाहन द्वारा आग को काबू में किया गया आग से अंग्रेजी बाबुल झाड़ियां कांटों कि बांड चारा जलकर नष्ट हुआ पास ही रहवासियों मकानों को व चने कि फ़सल को बचाया गया अग्निशमन वाहन के साथ फायर स्टाफ व नाडोल चौकी पुलिस स्टाफ मौजूद रहा

