PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी (बाली)
पाली। रानी पुलिस ने दिनांक 31.08.2024 को नाडोल कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान से दिन दहाड़े हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया, रानी थाना पुलिस टीम की तत्परता से एक दिन के भीतर प्राप्त की सफलता, रानी पुलिस ने मध्यप्रदेश के देबास जिले की 3 महिलाओं को किया गिरफ्तार, पुलिस ने महिलाओं के कब्जे से लगभग 1.50 किग्रा चांदी के जेवर बरामद भी किये, बरामद जेवर की स्थानीय बाजार में कीमत करीब 1.50 लाख रूपये बताई जा रही।
पाली-चुनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि रानी क्षेत्र में रामदेवरा यात्रियों की आमद रफत को मध्यनजर रखते हुए चोरी-नकबजनी, लूट आदि की वारदातों को रोकने एवं विशेष ध्यान रखने हेतु चैनसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी वृत बाली के निर्देशन में थानाधिकारी रानी पन्ना राम को विशेष निर्देश दिये गये थे जिसकी अनुपालना में विशेष निगरानी रखी जा रही थी। दिनांक 31.08.2024 को प्रार्थी नरेन्द्र कुमार पुत्र बस्तीमल सोनी निवासी नाडोल पुलिस थाना रानी ने पुलिस थाना रानी पर रिपोर्ट प्रस्तुत की कि दिनांक 31.08.2024 को करीब 11 बजे मेरी दुकान पर बैठा था जहाँ पर तीन अनजान औरते आई और मेरे से चांदी का छतर मांगा। मैं दुकान में छतर लाने अंदर की तरफ जाकर वापस आया और उन औरतों को 500 रूपये की कीमत का छतर दिया। औरतें 500 रूपये मुझे देकर निकल गई। उनके जाने पर मैंने मेरा काउंटर संभाला तो वहाँ पर जेबर रखने वाले डिब्बों में से एक डिब्बा गायब मिला जिसमें चांदी के 20 कंदोरे तथा 45 चांदी की चैने थी। मुझे उन औरतों पर शक हुआ तो मैने तत्काल दुकान के बाहर व नाडोल कस्बे में उन औरतों की तलाश की तो वे औरतें नहीं मिली तो मुझे मालूम पड़ा की वे ही औरतें थी जिन्होंने मेरी दुकान से चोरी की है।
वीडियो
प्रार्थी ने महिलाओं का हुलिया बताया और हूलिये के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की तलाश प्रारम्भ की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण पुलिस थाना रानी दर्ज किया गया तथा अनुसंधान चन्द्रवीर सिंह हेड कानि. द्वारा प्रारम्भ किया गया।
टीम को मिली सफलता
पुलिस थाना रानी की टीम में शामिल सदस्यों द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल नाडोल कस्बे में स्थापित सीसीटीवी केमरों के फूटेज चैक किए गए तथा तथा परिवादी द्वारा बताए गए हुलिये की औरतों के बारे में मुखबीर मामूर कर बताया गया तथा हिदायत दी कि ऐसे हूलिये के औरते दिखने पर पुलिस को सूचित करें।
कल सांय 09.00 बजे चन्द्रवीर सिंह हैड कानि. को जरीये मुखबीर इत्तला मिली कि बताए गए हृलिये की तीन औरते रानी रेलवे पुलिया के पास बैठी है जिनकी गतिविधियाँ संदिग्ध लग रही है। मुखबीर की सूचना पर इन तीनों महिलाओं को दस्तयाब कर पुलिस थाना रानी लाया गया जहाँ उनसे विस्तृत पूछताछ की गई तथा दौराने पूछताछ एवं तलाशी के उनके कब्जे से 1.50 किग्रा चांदी के जेवर बरामद किये गये जिसकी स्थानीय बाजार में 1.50 लाख रूपये कीमत है। इनके बारे में दस्तयाबसुदा संदिग्ध महिलाओं से सघन पूछताछ करने पर नाडोल कस्बे में रणुजा ज्वैर्ल्स की दुकान से चोरी करना स्वीकार किया। वारदात स्वीकार करने पर नियमानुसार तीनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
मुलजिमों का विवरण
1 सुमन पत्नी मुकेश, उम्र 55 साल, बड़ा पिपलिया पुलिस थाना बरोठा, जिला देबास, मध्यप्रदेश
2. ममता पत्नी शक्ति उम्र 27 साल निवासी रलियाती, दाहोद गुजरात हाल बड़ा पिपलियां पुलिस थाना बरोठा जिला देबास, म.प्र.
3. गुड्डी पत्नी विजयसिंह उम्र 57 साल निवासी बड़ा पिपलियां पुलिस थाना बरोठा जिला देबास, म.प्र.
पुलिस टीम के सदस्य
1चन्द्रवीरसिंह हैड कानि. 666
2 गणेश कानि. 1618
3 सोनी म.का. 1892