
PALI SIROHI ONLINE
अभिषेक मेवाडा
बाली /राव भुणा समाज मारवाड़, मेवाड़ व गोडवाड़ का दो दिवसीय स्नेह मिलन व छात्र प्रतिभावान सम्मान समारोह आज
मुंडारा।राव भुणा समाज मारवाड़, मेवाड़ व गोडवाड़ का दो दिवसीय स्नेह मिलन व छात्र प्रतिभावान सम्मान समारोह नाड़ोल स्थित आशापुरा माता पाट स्थल परिसर में 20 व 21 मई मंगलवार व बुधवार को श्री राव भुणा समाज संघ, न्याति भवन के तत्वावधान में होगा।
संघ अध्यक्ष रमेश टी राव मुंडारा ने बताया कि श्री राव भुणा समाज संघ न्याति भवन का दो दिवसीय स्नेह मिलन व छात्र सम्मान समारोह के तहत 21मई मंगलवार को शाम को नाड़ोल स्थित आशापुरा माता पाट स्थल परिसर में न्याति भवन में भजन संध्या कार्यक्रम होगा।
22 मई बुधवार को प्रातः मंदिर परिसर से मुख्य गेट तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।बाद में छात्र प्रतिभावान समारोह में कक्षा 8 से 12वीं तक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। मारवाड़, मेवाड़ व गोडवाड़ श्री राव भुणा समाज का स्नेह मिलन समारोह होगा।
अध्यक्ष राव मुंडारा ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए संघ के उपाध्यक्ष शांतिलाल राव, मंत्री नरेन्द्र राव, कोषाध्यक्ष रमेशकुमार राव,उपमंत्री घनश्याम राव मुंडारा व कार्यकारिणी के समस्त सदस्य सहयोग कर रहे है। समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है।


