PALI SIROHI ONLINE
सुरत-सूरत में नाबालिग से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। सूरत जिले के बोरसारन गांव में नाबालिग मंगलवार की रात अपने फ्रेंड के साथ गांव की सीमा पर खड़ी थी। इसी दौरान बाइक से आए युवकों ने बंधक बनाकर गैंगरेप गिया। पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शुक्रवार की रात वडोदरा के भयाली में इसी तरह नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी।
कोसंबा तालुका पुलिस के मुताबिक, पीड़ित नाबालिग सूरत के एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। नवरात्रि के मौके पर वह अपने गांव बोरसारण आई हुई थी। मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपने फ्रेंड से बात कर रही थी।
तभी बाइक पर तीन युवक इनके पास पहुंचे और यह कहते हुए मारपीट शुरू कर दी कि रात में तुम लोग सुनसान जगह क्या कर रहे हो? तीनों ने मारपीट कर पीड़ित के दोस्त को वहां से भगा दिया और इसके बाद दो लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
रेंज आईजी, एसपी समेत अधिकारी मौके पर सूरत जिला रेंज आईजी, सूरत जिला पुलिस प्रमुख, एलसीबी, एसओजी और कोसंबा पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपियों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।