
PALI SIROHI ONLINE
कृष्णगंज-पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मसजिदें महमूदी में नमाज के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों काली पट्टी बांधकर पहुंचे। मस्जिद के मौलाना कुतुबुद्दीन कादरी ने बताया कि आतंकवादी शैतान होता है। पहलगाम में पर्यटकों पर किया गया हमला बहुत दुखद है।
इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए विशेष दुआ की गई। इसमें हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। मौलाना कादरी ने कहा कि देश कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा। इस प्रकार की हरकतों से मानव समाज शर्मसार है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश मृतकों के परिवारों के साथ खड़ा है। हमला करने वालों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गई। इस मौके पर सदर गुल मोहम्मद, जुम्मा खां, हाजी अनवर खां, अब्दुल भाई, अहसान कुरैशी, इब्राहीम खां, सलमान खां, फयाज खां, सरदार खां, अरब खां, खाजू खां आदि मौजूद रहे।


