PALI SIROHI ONLINE
गिरधारी मेवाडा
बाली। मुंडारा में पैर फिसलने से विवाहिता की कुएं में गिरने से हुई मौत
मुंडारा।ग्राम में रविवार अलसवेरे कुएं में गिरने से विवाहिता की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार मुंडारा-कोट बालियान मार्ग मामाजी मंदिर पीछे रामाजी वाला बेरा पर रविवार अलसवेरे विवाहिता भवर कुंवर जाति राजपूत निवासी मुंडारा उम्र 55 वर्ष लघुशंका करने जा रही थी कि पैर फिसलने से कुएं में गिर गई जिससे पानी में डूबने से मौत हो गई।
दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस थाना सादड़ी,पुलिस चौकी लाटाड़ा प्रभारी एएसआई पदमाराम,मूलाराम आदि घटनास्थल रामाजी वाला बेरा पहुँचे।
ईगल रेस्क्यू टीम सादड़ी के संचालक जितेन्द्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कुलदीपसिंह,अनिल जाजोट,विशाल परमार,नीरज परमार, भावेश कंडारा, भावेश सुथार,गोविन्द हंस, ने शव को कुएं से बाहर निकाला।
शव को मुंडारा चिकित्सालय
मोर्चरी में रखवाया।
वीडियो
शव का डॉ.हिना गोस्वामी द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।गोरधनसिंह करणोत की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पुलिस अनुसंधान कर रही है।
आदरणीय रामपुरा सरपंच Kailash Garasiya ji Nana को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं 🎂❤️
बधाई संदेश विज्ञापन