PALI SIROHI ONLINE
मुंडारा में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, श्री पार्श्वनाथ जिनालय अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना एवं फले चुंदड़ी सोमवार को, वरघोड़ा व बांदोली निकाली,उमड़ा आस्था का सैलाब
श्री शांतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट मुंडारा के तत्वावधान में 11 दिवसीय श्री पार्श्वनाथ जिनालय अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना महोत्सव अंतर्गत रविवार को तत्वचिंतक आचार्य श्रीमद् विजय चिदानंद सूरीश्वर महाराज के सान्निध्य व गुरुभगवंतो की मौजूदगी में भगवान पार्श्वनाथ आदि देवी-देवताओं का रविवार प्रातः वरघोड़ा निकाला गया।देर शाम को बांदोली निकाली गई।वरघोड़े व बांदोली में जैन समाज के स्वजातीय बंधुओं व ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।भगवान श्री पार्श्वनाथ मंदिर से ग्राम के मुख्य मार्गों से वरघोड़े व बांदोली में हाथी,घोड़े,ऊंट,रथों के साथ गुलाल उड़ाते,मांगलिक गीत गाते,नाचते,भगवान के जयकारे लगाते हुए भक्तगण शोभा बढ़ा रहे थे।
अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना सोमवार को, सोमवार को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
सोमवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में भगवान पार्श्वनाथ एवं देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में श्री शांतिनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट के तत्वावधान में लाभार्थी परिवार द्वारा जैन समाज एवं ग्राम के मंदिरों तथा ग्राम के चहुँओर हेलीकॉप्टर द्वारा आकाशीय पुष्प वर्षा की जाएगी।
फले चुंदड़ी सोमवार को
11 दिवसीय महोत्सव के उपलक्ष में सोमवार,20 जनवरी को फलेचुंदड़ी (महाप्रसादी) का आयोजन होगा। महाप्रसादी फले चुंदड़ी के लाभार्थी परिवार का गाजो बाजो के साथ ट्रस्ट के सान्निध्य में बहुमान चढ़ावे के लाभार्थियों द्वारा बहुमान किया जायेगा।
राज्य मंत्री देवासी, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का बहुमान किया
महोत्सव अंतर्गत ग्रामीण विकास पंचायतराज व आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, बाली वृत उपअधीक्षक पुलिस राजेश यादव,लालसिंह राजपुरोहित मादा, सादड़ी व बाली पुलिस थाना निरीक्षक हनवंतसिंह सोढ़ा व परबतसिंह,उपजिला प्रमुख डॉ.जगदीश चौधरी,अमित शाह आदि का माल्यार्पण, तिलक, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया।

