PALI SIROHI ONLINE
बाली ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत मुंडारा से: श्रमदान व सफाई कर्मचारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
मुंडारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अभियान की शुरुआत विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा की मौजूदगी में मंगलवार को पंचायत समिति बाली का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत मुण्डारा में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता ” थीम अन्तर्गत प्रथम दिन श्रमदान का कार्यकम आयोजित हुआ। एवं सफाई कर्मियो का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया जिसमें बस स्टैंड अन्नपूर्णा रसोई पास डुंगरली रोड़ चिन्हित स्पॉट पर साफ-सफाई एवं श्रमदान करवाकर स्वच्छ एवं साफ किया गया।
जिसमें विकास अधिकारी बाली भोपालसिंह जोधा,अतिरिक्त विकास अधिकारी अशफाक अली, सहायक विकास अधिकारी व प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन दिनेशकुमार गेहलोत,ब्लॉक कॉर्डिनेटर मगाराम प्रजापत एवं मुंडारा सरपंच प्रवीणकुमार वैष्णव, ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार गुर्जर,कनिष्ठ सहायक रेखाकुमारी,वार्डपंच खुशी राव, वार्डपंच गिरधारीलाल मेवाड़ा,वार्डपंच बंसीलाल खटीक,मदनसिंह राजपुरोहित, नेमाराम चौधरी आदि ग्रामीणों व सफाई कर्मचारियो ने भाग लिया। साथ ही मंगलवार को बाली ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायतो में राजस्व ग्राम वार चिन्हित स्पॉटो पर सफाई अभियान में थीम अनुसार कार्य किया गया एवं सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई एवं आमजन को सफाई के प्रति विकास अधिकारी बाली भोपालसिंह जोधा ने आमजन को प्रेरित किया।