PALI SIROHI ONLINE
मुंडारा के करणोत व शिवतलाव के लुहार का राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन
मुंडारा।सेठ चेनमल चिमनाजी फागणिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंडारा के छात्र महेश्वरसिंह देवीसिंह करणोत मुंडारा व विपुलकुमार प्रकाशकुमार लुहार शिवतलाव का राज्य स्तरीय 17 वर्षीय छात्र फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में चयन हुआ है।करणोत व लुहार रामगंज (बारा) में आयोजित राज्य स्तरीय 17 वर्षीय फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में पाली जिले का प्रतिनिधित्व करेगे। दोनों छात्र प्रतियोगिता में भाग लेने पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेसली में प्रशिक्षण प्राप्त करेगे।