PALI SIROHI ONLINE
बाली। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुण्डारा पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास मारवाल एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया के निर्देशन मे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीरेन्द्र चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजेन्द्र पाल सिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया, ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी मोहम्मद अजहरुद्दीन, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम प्रकाश ने शिविर का अवलोकन किया।
शिविर में कुल 786 रोगियों को लाभान्वित किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, सभी प्रकार के संचारी एवं गैर संचारी रोगों की जांच एवं उपचार। 30 वर्ष व अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर एवं तीन काॅमन कैंसर की जांच। आंखों की जांच व मोतियाबिंद की पहचान। टीबी के संभावित मरिजो की जांच, सीमित परिवार के प्रति जागरूक एवं परिवार कल्याण के साधनों का वितरण।
कुपोषित बच्चों की पहचान। कुष्ठ रोग की पहचान। दन्त रोगों की स्क्रीनिंग व उपचार। एनसीडी स्क्रीनिंग व उपचार। नियमित टीकाकरण। टेली कन्सल्टेंसी सेवाये। आभा आई डी एवं आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन इत्यादि सेवाये प्रदान की गयी। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ हीना गोस्वामी , डॉ वसीम अकरम , दन्त चिकित्सक डॉ राजकुमार राजदे ,आयुष चिकित्सक डॉ प्रेम कुमार बरवड़ , सीनियर नर्सिंग अधिकारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित , नर्सिंग अधिकारी प्रकाश कुमार ,नयना कुमारी , फार्मासिस्ट नगराज , मनोज कुमार,लैब सहायक मुकेश परिहार, दन्त टेक्निशियन शिल्पा मंडलावत,नैत्र सहायक सरिता चौधरी, एसटीएस भुपेंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, सीएचओ कमल किशोर, रमेश कुमार,लता बावल, डीईए परेश भाटी, एएनएम नीलम बावल, नीशा,निरमा देवी,कौशल्या, उरमा, विमला चौहान, डिम्पल,लीला कुमारी, आशा ममता ओझा,सीता बावल,बिनु कंवर, राम प्यारी,तीजों,कमला कंवर, दरिया गर्ग, विमला,शांता,बबीता, बसन्त कंवर,सरसो गर्ग,कमला वैष्णव एवं भैरूलाल ने उपस्थिती दी।