PALI SIROHI ONLINE
बाली। मुंडारा ग्राम सेक्टर मिटिंग का आयोजन – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुण्डारा पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पाली डॉ विकास मारवाल एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाली डॉ हितेन्द्र वागोरिया के निर्देशन में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ हीना गोस्वामी, ब्लाक प्रोग्राम अधिकारी मोहम्मद अजहरुद्दीन,एसएलटी नारायण लाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर एवं सेक्टर मिटिंग का आयोजन किया गया।
सेक्टर बैठक में आभा कार्ड, एनसीडी, सीबीएसी फार्म,ई केवाईसी, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मौसमी बिमारियों एवं एन्टी लार्वल गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मासिक प्रगति प्रतिवेदन रिपोर्ट में कम उपलब्धि पर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु सख्त निर्देश दिए गये
बैठक में सीनियर नर्सिंग अधिकारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, नर्सिंग अधिकारी प्रकाश कुमार,नयना कुमारी, फार्मासिस्ट नगराज, एएनएम नीलम बावल, एलटी मुकेश परिहार,सीता कुमारी , डीईओ परेश भाटी , उपकेन्द्र स्टाफ संतोष कुमारी,सीता कुमारी, करिश्मा चौहान,डीम्पल, विमला चौहान,लता बावल, रमेश कुमार,कमल किशोर, भैरूलाल, आशा ममता ओझा,सीता बावल, बीनु कंवर, रामप्यारी,कमला कंवर, तीजों,दरिया गर्ग, विमला, शांता, बसन्त कंवर,सरसो गर्ग,कमला वैष्णव सहित सभी उपस्थित रहे।