PALI SIROHI ONLINE
बाली-मुंडारा में चोरों ने विद्यालय व मंदिर को निशाना बनाया, भगवान के चक्षु व तिलक ले गए
मुंडारा।मुंडारा गावं में चोरों ने विद्यालय व मंदिर को निशाना बनाया।चोरों ने भगवान के चक्षु व तिलक पर हाथ साफ कर नवपदजी की प्रतिमा को भी ले गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार-गुरुवार रात को सेठ चेनमल चिमनाजी फागणिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अधीन संचालित सारीबाई गुलाबचंद मेहता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न.एक के बंद कार्यालय का दरवाजा का ताला तोड़कर कार्यालय में रखी हुई पांच अलमारियों के ताले तोड़कर अंदर पड़े सामान व रेकॉर्ड को अस्त व्यस्त कर अन्य सामान को भी बिखेर दिया।
ताला तोड़ने की सूचना पर विद्यालय के शिक्षक श्यामसिंह चम्पावत व ग्रामवासी मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचित किया।उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य व न.एक प्रभारी के शीतकालीन अवकाश पर होने पर चोरी के सामान की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। इनके आने के बाद ही चोरी की वारदात से सम्बंधित रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
सोमवार-मंगलवार की रात को ग्राम पंचायत भवन के पास विराफरा वास स्थित सहस्त्राफणा पार्श्वनाथ जैन मंदिर का मुख्य दरवाजे का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर भगवान की प्रतिमाओं से चांदी की चक्षुओं व तिलक पर हाथ साफ कर चांदी की नवपद प्रतिमा को भी साथ ले गए।मंदिर में पड़े सामान को भी अस्त व्यस्त कर दिया गया।चोरी की वारदात की सूचना पर विद्यालय व मंदिर का पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया।
ग्राम में सप्ताह भर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की वारदातों से ग्रामवासियों में दहशत का माहौल है।ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ग्राम में नियमित रात्रि गश्त की जाए।ग्रामवासियों ने बताया कि मुंडारा ग्राम में करीबन दो सौ से तीन सौ मजदूर मकान निर्माण व अन्य कार्यों में श्रमिक का कार्य कर रहे है।साथ ही असंख्य फेरी वाले आये दिन ग्राम में व्यापार के प्रयोजनार्थ आ रहे है ग्रामवासियों ने बताया कि पुलिस थाना सादड़ी व पुलिस चौकी लाटाड़ा की उदाशीनता के चलते श्रमिकों व फेरी वालों से पहचान वेरिफिकेशन करने की जरूरत ही नहीं समझते है।
मात्र औपचारिकता निभाई जा रही है। ग्रामवासी चोरी की वारदात का खुलासा करने,नियमित रात्रि गश्त करने,ग्राम में कार्यरत श्रमिकों व फेरी वाला की पहचान वेरिफिकेशन करने से सम्बंधित अतिरिक्त जिला कलक्टर बाली,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली,उपखण्ड अधिकारी बाली,उप अधीक्षक पुलिस बाली से मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगे।