PALI SIROHI ONLINEपिंटू अग्रवाल/गिरधारी मेवाडापाली-राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे आज पाली जिले के दौरे पर रही दौरे के दौरान पाली के पनिहारी चौराहे पर पाली सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, जिलाध्य मंसाराम परमार, पूर्व पाली विधायक ज्ञानचंद पारख पूर्व विधायक संजना आगरी त्रिलोक चौधरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों पार्टी पदाधिकारीयो बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जन सैलाब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का स्वागत करने उमड़ा बड़ी संख्या में स्वागत को पहुंचे समर्थकों के हुजूम को देखकर वसुंधरा राजे दिखी अभिभूत जहां पाली सांसद पीपी चौधरी व बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ज्ञानचंद पारख संजना आगरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने गुलदस्ता माला साफा पहनाकर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का किया स्वागत वहां से वसुंधरा राजे के साथ सभी जनप्रतिनिधि बाली के मुंडारा के लिए रवाना हुई जहां वसुंधरा राजे के काफिले में सैकड़ो गाड़ियों की लंबी कतारे नजर आई वहां से सुमेरपुर के गुंदोज ढोला सांडेराव सहित सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोला से फालना तक जगह जगह राजे का हुआ भव्य स्वागत, वही फालना के निंबेश्वर महादेव पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल निंबेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर खुशहाली की कामना की।https://youtu.be/k-_Lf_920dQ*पाली से मुंडारा तक पूर्व CM राजें का जगह जगह हुआ स्वागत, पूर्व मंत्री देवासी के घर पहुच जताया शोक*वीडियोनिंबेश्वर से रवाना होने के बाद फालना चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जोरदार तरीके से स्वागत हुआ यहां वसुंधरा राजे जिंदाबाद के नारों से आसमान गुंजायमान हो उठा य खबर के लास्ट में संलग्न वीडियो में देख सकते हैंफालना से मुंडारा तक जगह-जगह वसुंधरा राजे के समर्थकों का स्वागत के लिए हुजूम नजर आया इसके चलते वसुंधरा राजे का दौरा डेढ़ से 2 घंटे विलंब से मुंडारा पहुचा जगह-जगह वसुंधरा राजे समर्थकों के स्वागत को आतुर खड़े रहने के चलते वसुंधरा राजे अपने समर्थकों का स्नेह देखकर उनसे आत्मीयता से मिलकर आगे बड़ी वही मुंडारा पहुंचकर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के निवास पर उनकी माताजी दौली बाई के निधन पर आयोजित शोक सभा में सम्मिलित होकर शोक संवेदना प्रकट की वही मंत्री देवासी के परिजनों से चर्चा कर ढांढस बंधाई इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता ग्रामीण मौजूद रहे